गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में निकाला गया नगर कीर्तन श्रद्धालुओं ने किया लंगर का आयोजन पढ़ें

 जालंधर बस्ती शेख गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा लंगर का आयोजन भी किया गया इस मौके पर सीनियर कांग्रेस नेता दीपक थापर लवली ने सभी के सहयोग से खीर का लंगर लगाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर अकाली नेता मनजीत सिंह टीटू पहुंचे और उन्होंने श्रद्धालुओं को लंगर बांटा इस मौके पर मनजीत सिंह टीटू ने लवली थापर ,अकाश थापर को सरूपे पहनाकर  सम्मानित किया मनजीत सिंह टीटू की टीम में  ज्योति टंडन, राज कुमार, जेके शर्मा, कोहली ,अश्वनी, हैप्पी सिंह


संटू व अन्य  शामिल थे

Post a Comment