पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला किया गिरफ्तार...

 

जालंधर- थाना करतारपुर की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तनु शर्मा पुत्र भूषण शर्मा वासी गंजन शू जे.एंड.के के तौर पर हुई है। डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह धोकड़ी ने बताया कि सुरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी जगजीत नगर हमीरा ने थाना करतारपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह आर एस फूड किंग रेस्टोरेंट जीटी रोड का मालिक है। गत दिवस 3 बजे के करीब वह अपनी क्रेटा गाड़ी नंबर PB-09 Y-0022 अपने रेस्टोरेंट के कुक तनु के साथ श्री गंगसर साहिब गुरुद्वारा के नजदीक किसी से मिलने गया था।वह अपनी गाड़ी में अपना लाइसेंसी पिस्टल और 4 लाख नकदी कुक के भरोसे पर छोड़कर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गया था। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि गाड़ी में से पिस्टल, कैश और कुक तीनों ही गायब थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना करतारपुर के प्रभारी रमनदीप सिंह और उनकी टीम ने 3 घंटों में आरोपी को तनु को पिस्टल और 2 लाख की नकदी सहित काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment