भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर, अमित तनेजा और उसके समर्थकों ने निकाली तिरंगा यात्रा...

 जालंधर- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर, अमित तनेजा और उसके समर्थकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस मौके पर प्रदीप खुल्लर ने आए हुए सभी समर्थकों और बस्तीयात क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इस बार 15 अगस्त को जो उपराला, अपनों घरों की छतों पर तिरंगा लहराने का किया है। सभी को चाहिए कि 15 अगस्त को अपने घरों के ऊपर तिरंगा लहराकर आजादी दिवस मनाए। इस मौके पर भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, समाज सेवक लक्की, पप्पू प्रधान विशेष तौर पर पहुंचे। सभी ने उनको पुष्प माला और सिरोपे पहनाकर उनका स्वागत किया।





Post a Comment