नशीले पदार्थ सहित आंडा गिरफ्तार..

 जालंधर- थाना रामा मंडी की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान जतिन सेठी उर्फ आंडा पुत्र संदीप सेेठी निवासी नैश्नल हाईवे रामा मंडी के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को ब्रिटिश टाउन दकोहा मोड रामा मंडी के निकट से काबू किया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment