पर्ल अस्पताल में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में एक युवक गिरफ्तार....

 जालंधर - पर्ल आई एडं मैटरनिटी अस्पताल में हुए हत्याकांड को कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझाते हुए फतेहगढ़ साहिब से एक युवक को हिरासत में लिया है । युवक मृतक नर्स बलजिन्द्र कौर का जानकार था। पर्ल आई एडं मैटरनिटी अस्पताल में दो नर्सों बलजिन्द्र कौर व ज्योति पर कातिलाना हमला हुआ था। जिसमे बलजिन्द्र कौर की मृत्यु हो गई और ज्योति गंभीर घायल हो गईं और उसे प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया।घायल नर्स ज्योति से पूछताछ तथा मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल और टेक्नीकल तरीके से की गई जांच के पश्चात पुलिस टीम ने देर शाम फतेहगढ़ साहिब से युवक को हिरासत में ले लिया है।बताया जा रहा है कि नवंबर महीने में बलजिन्द्र कौर की शादी होने वाली थी। बलजिन्द्र कौर द्वारा उक्त युवक का फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था।इसी बात गुस्साए युवक ने बीती रात अस्पताल में नर्स बलजिन्द्र कौर व ज्योति पर हमला कर दिया।अधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले में बड़े खुलासे कर सकती है



Post a Comment