जालंधरः कपूरथला के जालंधर रोड पर अर्बन एस्टेट के नजदीक आज सुबह सिविल अस्पताल के डी-एडिक्शन सेंटर में तैनात महिला काउंसलर तथा उसके साथी कर्मी की कार पर 3 नकाबपोश युवको ने हमला कर महिला को घायल करने की घटना घटी है। सफेद रंग की बिना नंबर की अल्टो कार आए नकाबपोशो ने महिला की कार को बेसबैट तथा तलवारो से का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नजदीक नाके पर खड़ी पीसीआर टीम पहुंची। तथा सिटी पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपीडी हरविंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए मामले की जाँच की जा रही है और नकाबपोश हमलावरों की तलाश के लिए सभी नाको पर अलर्ट कर दिया गया है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित डी -एडिक्शन सेंटर में तैनात की महिला काउंसलर शमिंदर कौर ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह वह जालंधर से अपनी कार PB08 ET-818 पर अपने साथी कर्मी मनप्रीत के साथ ड्यूटी पर आ रही थी। जब वह अर्बन एस्टेट से थोड़ा आगे एक निजी स्कूल के पास पहुंची तो पीछे से आ रही सफेद रंग की एक आल्टो कार में सवार युवको ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगाकर रोक लिया। और उसमें से निकले तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर बेसबैट तथा तलवारों से हमला बोल दिया। इस हमले में उसकी बाजू पर भी गंभीर चोटें आई हैं और उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अनुमान लगे जा रहा है कि शमिंदर कौर कपूरथला के सिविल अस्पताल के डी - एडिक्शन सेंटर में काउंसलर है और किसी नशेड़ी ने किसी वजह से उनपर हमला किया हो या करवाया हो। हालाँकि शमिंदर ने किसी से भी कोई रंजिश न होने की बात कही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए SP डी हरविंदर सिंह ने बताया कि नकाबपोश हमलावरों की तलाश के लिए सभी नाकों पर अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही हमलावरों को काबू कर लिया जाएगा।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!