पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगाट, बेटी ने दी मुखाग्नि...

 हिसार:  भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट पंचतत्व में विलीन हो गई है ।  सोनाली को अंतिम विदाई दी गई। इस दौराव सोनाली की बेटी यशोधरा, ससुराली और मायके वाले फार्म हाउस में मौजूद थे। बता दें कि  सोनाली की 22 अगस्त की रात को गोवा में हत्या कर दी गई थी। 23 अगस्त की सुबह 8 बजे सोनाली की मौत की खबर देश में फैली।  गोवा पुलिस ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। परिवार ने सोनाली की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।सोनाली के पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।







Post a Comment