लूटपाट और चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार, 28 मोबाइल बरामद.....

 जालंधर- थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने लूटपाट व चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश पुत्र पंकज वासी जलोवाल अबादी, जतिंंदर सिंह उर्फ भठूरा पुत्र करनैल सिंह वासी खुरला खिंगरा, साहिल उर्फ लाडी पुत्र कमल किशोर भार्गव कैंप और पुनित पुत्र अशवनि कुमार वासी भार्गव कैंप के तौर पर हुई है।एसीपी वेस्ट सरफराज आलम ने बताया कि भार्गव कैंप के प्रभारी गगन दीप सिंह शेखों की पुलिस पार्टी के एएसआई सुखदेव चंद ने नाखां वाले भाग के नजदीक नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को 20 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के पुनित को उसके घर भार्गव कैंप से गिरफ्तार कर उससे 8 मोबाइल बरामद किए। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। 



Post a Comment