जालंधर(विनोद बिंटा)- वार्ड नंबर 75 आम आदमी पार्टी के दावेदार बंसी प्रधान जोकि लंबे समय से समाज सेवक के तौर पर इलाके में अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं हर समय जनता के बीच रहना और उनकी समस्याओं को देखना बंसी प्रधान से खास बात की गई तो
उन्होंने बताया कि वह अपने इलाके में समाज सेवक के तौर पर खास भूमिका निभा रहे हैं अनूप नगर में शिव शक्ति मंदिर है जिसके वह प्रधान है वह लोगों की सेवा के साथ-साथ मंदिर में भी अपनी ड्यूटी पूरी देते हैं कांग्रेस पार्टी को छोड़कर उन्होंने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था जिसके बाद पार्टी के सिपाही बनकर उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी ड्यूटी दिल से नभाई वह वार्ड नंबर 75 में नगर निगम के होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी कर रहे हैं और इलाका निवासी भी उन्हें भरपूर प्यार दे रहे हैं उनका कहना है कि इलाके में भी यही जनता की आवाज है कि वह उनके साथ है जिस तरह हर समस्या के समय वह उनके साथ खड़े हो जाते हैं उसी तरह वह भी उनके साथ है वार्ड नंबर 75 में बंसी प्रधान की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है