गुरदयाल अवैध शराब सहित गिरफ्तार सप्लाई देने वाला, फरार

 जालंधर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गुरदयाल सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गुरु अर्जुन नगर मिट्ठू बस्ती के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरदयाल सिंह को 24 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह यह अवैध शराब अजय वर्मा निवासी वस्ती गुजा  से लेकर आता था और ग्राहकों को बेचता था  अजय  को भी इस मामले मे नामजद किया है अजय


की गिरफ्तारी होनी बाकी है जो 24 बोतल  अवैध शराब 999 पावर स्टार बरामद की गई है  सेल फॉर चंडीगढ़ की है

Post a Comment