जालंधर(ब्यूरो)- अमृतसर में दिन दिहाड़े पुलिस प्रशासन के सामने हिंदू धर्म के नेता सुधीर सूरी प्रधान शिव सेना हिंदोस्तान की गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर हिंदू सुरक्षा मंच के ओहदेदारों ने इकट्ठा होकर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र दिया। प्रधान अमित तनेजा, चेयरमैन मन्नू पूरी, जरनल स्कतर प्रदीप खुल्लर ने एसीपी निर्मल सिंह को मांग पत्र देते हुए उन्हें कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की ओर ध्यान दें। शिव सेना नेता सुधीर सूरी की जिस कातिल ने गोली मारकर हत्या की है, उसकी गाड़ी के ऊपर वारिस पंजाब का स्टीक लगा हुआ है। जिससे साफ साफ जाहिर होता है कि खालिस्तानी गर्म ख्याली लोग पंजाब में आपसी भाईचारे में फूट डाल रहे है। यह लोग पंजाब में फिर से आतंकवाद का माहौल बना रहे है। पंजाब में कई हिंदू, मुसलमान और इसाई धर्म के आगु जो कि इनकी हिट लिस्ट के ऊपर है। उनकी जान को खतरा है। पंजाब में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप्प होकर रह गई है। हर रोज पंजाब में कोई न कोई घटना हो रही है। पुलिस प्रशासन ने मांग की है कि कानून व्यवस्था बनी रही और पंजाब में भाईचारे का माहौल बना रहना चाहिए। इस मौके पर गुरदीप बजाज, राज कुमार भगत, राहुल, दविंदर कुमार, रॉकी, मुनीष, सन्नी, नितिन, गोल्डी, साहिल व अन्य शामिल थे।