पंजाब बंद कॉल का असर : खुली दुकानों को जबरन करवाया गया बंद .. .
अमृतसर- कल हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद लगातार ही पंजाब में पूरी तरह से तनाव बनता हुआ नजर आया। हिंदू नेता भारत बंद और पंजाब बंद की कॉल दी गई। पंजाब बंद का असर अमृतसर में देखने को मिला। इसके अलावा शिव सैनिक नेताओं ने अमृतसर के हॉल मार्केट और अमृतसर के अलग-अलग जगहों पर भी तोड़फोड़ की। शिवसैनिक नेताओं ने एक तरफ पेट्रोल पंप बंद करवाया और जो दुकानें खुली थीं उन्हें भी जबरन बंद कर दिया गया।शिवसैनिक नेताओं का कहना है कि सुधीर कुमार सूरी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने हर जगह अपनी टुकड़ियां तैनात कर दी है। दूसरी ओर पंकज दवेसर जो कि हिंदू नेता हैं, उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की थी कि आज पंजाब को बंद कर दें, जिसका असर हर जिले में देखने को मिल रहा है और लोगों ने खुद ही दुकानें बंद कर दी हैं। जो दुकाने खोल कर बैठे हुए हैं वे उनसे अपील करते हैं कि जल्द से जल्द दुकानें बंद कर दें। संभव है, अन्यथा वह कार्रवाई करेंगे।