जानिए आज के सोने-चांदी के भाव...

 

नई दिल्ली- सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 3 नवंबर को सोना 423 रुपए सस्ता होकर 50,401 रुपए पर पहुंच गया है।अगर चांदी की बात करें तो इसमें आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह 954 रुपए सस्ती होकर 57,673 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।  बीते दिनों इसकी कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली थी।वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 1,181 टन सोना बिक गया। यह सालाना आधार पर 28% की बढ़ोतरी दर्शाता है। मांग में आई तेजी सोने की सालाना मांग का स्तर कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इससे सोने की डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है। डिमांड में तेजी आने से इसकी कीमत को सपोर्ट मिलेगा और आने वाले दिनों में ये फिर 51 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। वहीं चांदी एक बार फिर 60 हजार रुपए प्रति किलो का लेवल छू सकती है।




Post a Comment