गुरु घर गोलक पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद, पढ़ें...

 कपूरथला- देर रात चोरों ने जिला के बेगोवाल के पास पड़ते गांव जैद के गुरुघर को निशाना बनाकर वहां पड़ी गोलक को चुराकर ले गए। यह मामला पिंड जैद में स्थित बाबा मक्खण शाह लुबाणा (जद्दी) गुरुघर से सामने आया है। चोरों ने पहले गुरुघर के ताले तोड़े और फिर गोलक को चुरा कर ले गए। चोरों की सारी हरकतें और यह सारी वारदात गुरुघर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोर गुरुघर में रात करीब एक-डेढ़ बजे आए,  गुरुघर के प्रबंधकों ने कहा कि गोलक में करीब 40 हजार से ज्यादा कैश था। उन्होंने कहा कि गुरुघर में जो लोग श्रद्धा के अनुसार गोलक में पैसे डाल कर जाते हैं उसे निकाला नहीं गया था




Post a Comment