सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के साथ क्या हुआ, पढ़ें..

 जालंधर- दयोल नगर में दंपति को रेलवे में नौकरी पर लगवाने का सांझा देकर 53 हजार 500 रुपए की ठगी का शिकार बनाया। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शिकायतकर्ता जोरावर सिंह के बयान पर आरोपी गुरप्रीत सिंह वासी रेल विहार, चौगिट्टी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को जोरावर ने बताया कि आरोपी द्वारा भाई गगनदीप सिंह और भाभी किरनइंदर कौर को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 53 हजार 500 रुपए लिए गए। इसके बाद न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए। मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को नामजद किया। जल्द पुलिस आरोपी को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Post a Comment