हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार...

 जालंधर-  सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र विजय कुमार वासी आबादपुरा, अंकुश सहोता पुत्र शांति सरूप वासी तेज मोहन नगर के तौर पर हुई है।  प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम इवनिंग कालेज बस्ती नौ पर मौजूद थी, इसी दौरान उन्होने 2 नौजवानों को शक के आधार पर रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने की चाह और बुरी संगत में के चलते हैरोइन बेचते थे। आरोपी हमीरा से 2500 प्रति ग्राम लेकर 3200 से 3500 रुपए तक बेच देते थे। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है।




Post a Comment