सुल्तानपुर लोधी- कपूरथला रोड पर देर रात 2 बाइको की टक्कर होने का मामला सामने आया है। दोनों में टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक गुरचरण सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी मोहल्ला पंडोरी अपने किसी रिश्तेदार के पास गांव शेखुपुर बाइक स्प्लेंडर PB-041 D-6731 पर सवार होकर जा रहा था। तो आगे लखबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव नया पिंड कपूरथला अपनी बहन को मिलने के लिए मोटरसाइकिल नंबर PB-08 CJ-1520 पर सवार होकर गांव शेरपुर आ रहा था। तो जब दोनों युवक रात गांव ढुढियांवाल के नजदीक पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों की आपस में टक्कर हो गई। जिस कारण दोनों युवक सड़क में गिर गए और गुरचरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लखबीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मौके पर एएसआई आलम जीत सिंह व एएसआई शिंदर पाल ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और धारा 174 अधीन कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!

