रेवाड़ी- बेखौफ बदमाशों ने जमकर लूट का तांडव मचाया। स्विफ्ट कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित निखरी गांव के पास फायर करते हुए चार पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को अंजाम दिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से बदमाश हाथ में पिस्टल लिए हुए सीधे पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और सेल्समेन की कनपटी पर पिस्टल तान कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इसके बाद बदमाश दूसरे पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और सीधे कैश काउंटर पर जाकर सेल्समेन पर पिस्टल तानते हुए सामान को इधर-उधर फेंक कर कैश लेकर फरार हो जाते है। ऐसे में बदमाशों ने एक-एक करके चार पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि बदमाश फायरिंग कर शहीद वीरेंद्र पेट्रोल पंप से 40 हजार, दूसरे पेट्रोल पंप से 27 हजार, तीसरे से 10 हजार व चौथे पेट्रोल पंप से 50 हजार की लूट की वारदात कर फरार होने में कामयाब होते हैं। बदमाशों की इस वारदात के बाद रेवाड़ी पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कई थानों के पुलिस अधिकारी दिल्ली जयपुर हाईवे पर बदमाशों की तलाश में धर पकड़ अभियान चला रहे हैं। लेकिन जिस तरह से दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक के बाद एक 4 पेट्रोल पंप पर वार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया कहीं ना कहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
