धार्मिक स्थल पर चली गोली, सेवादार घायल...

 जालंधर- अपनी लाइसैंसी 32 बोर की रिवॉल्वर साफ करते हुए चली गोली डेरा मिसल शहीदां तरना दल गांव कंगणीवाल थाना पतारा जिला जालंधर के मुख्य सेवादार बाबा सौदागर सिंह (50) के सिर में जा लगी, जिसके बाद उनका बेटा अमनप्रीत सिंह व परिवार के अन्य लोग उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। डाक्टरों ने बाबा सौदागर सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए उनका इलाज शुरू किया, डाक्टर ने ऑपरेशन करते हुए बाबा सौदागर सिंह के सिर में घुसी हुई गोली को बाहर निकाल दिया। इसके बावजूद भी उनका हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आई.सी.यू. में रखा गया है। गांव कंगणीवाल से कबूलपुर गांव को जाते रास्ते में स्थित उक्त डेरे पर चली गोली की सूचना मिलते ही थाना पतारा की एसएचओ इंस्पैक्टर अर्शप्रीत कौर समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।




Post a Comment