नई दिल्ली- गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जारी है। शुरूआती रूझानों में भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात में अभी पिछड़ती नजर आ रही है। सभी परिणाम दोपहर तक आ जाने की उम्मीद है। राज्य भर में कुल 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें अहमदाबाद में तीन, सूरत, आणंद में दो-दो और शेष 30 जिलों में एक-एक केंद्रों पर एक साथ कल सुबह मतगणना शुरू होगी।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!