सरहद पर फिर ड्रोन की दस्तक, बीएसएफ के जवानों ने की फयरिंग..

 फाजिल्का -  भारत-पाक सरहद पर लगातार ड्रोन की मूवमेंट जारी है और पाक में बैठे तस्कर अपनी नापाक कोशिशों को अंजाम देने की फिराक में हैं। फाजिल्का के सरहदी इलाके में पड़ते गांव मुहम्मद अमीरां, मुंबे के इलाके में  भारत-पाकिस्तान सरहद की फेंसिंग के पास ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों द्वारा फयरिंग की गई और मौके पर पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस द्वारा सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। इस संबंध में बात करते हुए फाजिल्का के डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा सूचना दी गई कि सरहद पर ड्रोन गतिविधि देखी गई है। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बीएसएफ के साथ साझें ऑप्रेशन में साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल तलाशी के दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी के सरहदी क्षेत्र में दाखिल होने के बारे में पता लगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और बीएसएफ द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस ने बीएसएफ को कहा कि जब भी कुछ गतिविधि देखने को मिलती है तो समय रहते उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए तां कि पाक की नापाक कोशिशों को रोका जा सके 



Post a Comment