बुजुर्ग महिला की छीनी सोने की बालियां, पढ़ें...

 जालंधर-  गुरुनानक पूरा वेस्ट की गली नं 10 से सामने आया है। जहां घर से बाहर निकली करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बालियां झपट फरार हो गए। पीड़ित महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि उनकी माता 80 वर्षीय अमरजीत कौर कल दोपहर को करीब 2 बजे गली से गुजर रही थी। कि तब एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक गली में दाखिल हुए। जिसमे एक युवक ने माता जी का पैदल पीछा किया और उनकी दोनों कानों से सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।







Post a Comment