भारी बर्फबारी के बीच हुआ बड़ा हादसा, पढ़ें..

 बस्ती- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से जम्मू-कश्मीर घूमने गए एक परिवार के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां पर उनकी कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सेना के जवानों में पहले खाई से बाहर निकाला और फिर उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। जहां पर यूपी के बस्ती जिले से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गए परिवार का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास हुआ है। हादसे में घायल एहतेशाम चौधरी और उनकी पत्नी फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वहीं उनके एक बेटे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है



Post a Comment