तेजधार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, पढ़ें..

 जालंधर-  न्यू दशमेश नगर में गत रात्रि पड़ोसियों से हुई लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्की के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार विक्की व उसके परिवार को पड़ोसी जबरदस्ती घर से बाहर लाए और गली में जमकर उनके साथ मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जानकारी के अनुसार आरोपी पड़ोसियों ने अपने दामाद सहित अन्य लोगों को मारपीट करने के लिए बुलाया हुआ था। मारपीट के दौरान हमलावरों ने विक्की के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। परिजन विक्की को सिविल अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 



Post a Comment