घने कोहरे का कहर: वाहनों के उड़े परखच्चे, पढ़ें..

 फिल्लौर -  नेशनल हाईवे पर आज सुबह भगवान मईया दरबार के पास बजरी से भरा ट्रक कोहरे के कारण पलट गया। उसके पीछे लकड़ी के लट्ठों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा कर पलट गई और उसके पीछे ही गन्ने से भरी ट्रॉली जबरदस्त टक्कर होने के बाद पलट गई। सड़क पर भारी जाम लग गया और देखते ही देखते  मीलों तक वाहनों की कतार लग गई। फिल्लौर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर जगदीश राज डी.एस.पी फिल्लौर, पंकज कुमार एडिशनल एस.एच.ओ. फिल्लौर, सब इंस्पेक्टर बलजीत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन बुलाकर सड़क से हटवाया गया। वाहनों के चालकों को तो बचा लिया गया लेकिन  इस दौरान एक ट्रैक्टर के 2 टुकड़े हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लंबी दूरी की बसें, तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों से भरी बसों के यात्री बेहद परेशान नजर आए। 



Post a Comment