थाना रामा मंडी पुलिस ने हैरोइन सहित 2 को किया गिरफ्तार...

जालंधर- थाना रामामंडी की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान 2 मशहूर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी लंबा पिंड नजदीक बाबा जी मंदिर जालंधर, हरजिंदर कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र राम जी दास निवासी लंबा पिंड चौंक के नजदीक पाल करियाना स्टोर जालंधर के तौर पर  हुई है। चौंकी नंगलशामा रामा मंडी की पुलिस जोकि गांधीनगर चैकिंग के दौरान मौजूद थी तो इस दौरान उक्त दोनों तस्कर काजी मंडी की तरफ से पैदल आ रहे थे, जो पुलिस को देख कर घबरा गए, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो मुकेश कुमार जिसकी जेब से 10 ग्राम, हरजिंदर हैप्पी जिसकी जेब से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से पुलिस ने 1 दिन का रिमांड हासिल किया है। 



Post a Comment