शिवा जी नगर का शराब तस्कर बुल्ली पुलिस ने उठाया, क्या हुई कार्रवाही पढ़ें...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा के शिवा जी नगर अंगीठिया चौक के निकट लंबे समय से अवैध शराब का धंधा करने वाला शराब तस्कर बुल्ली को पुलिस ने उठाया। थाना-5 में बुल्ली के खिलाफ एक पेटी अवैध शराब का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुल्ली को ठेकेदार के करिंदे का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारण उसका बचाव हो गया। सूत्र यह भी बताते है कुछ दिन पहले चंद्र भटूरे वाले से अवैध शराब पकड़ी गई थी और उसके खिलाफ एक्साइज़ एक्ट के तहत धारा 420 लगाई गई थी। क्योंकि उसके कब्जे से पुलिस के अनुसार चंड़ीगढ़ की शराब पकड़ी गई थी। सूत्र यह बताते है कि बुल्ली के कब्जे से एक पेटी शराब पकड़ी गई। जमानत होने के बाद उसका धंधा फिर उसी तरह बरकरार है।



Post a Comment