सत्ता घुम्मन कत्ल मामले में 3 गिरफ्तार..

 जालंधर- पुलिस ने स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ ​​सत्ता के दोषियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। मामला यह था कि मकसूदां मंडी जालंधर में 11 फरवरी की मध्यरात्रि को 25 वर्षीय स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ ​​सत्ता उम्र को पीट-पीटकर मार डालने व चौकीदार को अगवा कर हत्या करने की घटना को अंजाम देने वाले 16 वर्षीय नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि तीनों आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान नीतीश, हिमांशु और राहुल सभ्रवाल के तौर पर हुई है। रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से 2 बेसबैट, एक लोहे की रॉड और 2 मोटरसाइकिल और मतृक का मोबाइल फोन बारमद किया है। इसी के साथ अगवाशुदा चौकीदार मुकेश कुमार पुत्र राम लाल को बरामद किया है। हमलावरों ने सत्ता को मारने से पहले रात को पहले पार्टी की थी। रात को शराब के साथ हुक्का भी चला। इसके बाद अल सुबह 3 बजे गुल्ली और उसके साथियों ने मकसूदां मंडी में चौकीदार मकुेश निवासी नागरा को पहले पीटा उसके बाद उसे अपहरण कर साथ ले गए। बर्ल्टन पार्क के पास जाकर गुल्ली के साथियों ने फिर से चौकीदार मुकेश को पीटा। फिर उससे सत्ता घुम्मण को फोन करवाया। चौकीदार ने सत्ता को बता दिया कि उसे गुल्ली और उसके साथी उठा कर ले आए हैं। सत्ता अकेला ही वहां पर पहुंच गया। गुल्ली और उसके साथियों ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। ज्यादा खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।



Post a Comment