तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से छात्र की मौत....

 जालंधर-  लुधियाना नेशनल हाईवे पर बड़िंग गेट के पास तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से छात्र की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतक की पहचान सोनू राय (20) निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सोनू कैंटर के पिछले टायर के नीचे आ गया था और कैंटर के चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। फगवाड़ा की ओर से कैंटर आ रहा था। मृतक युवक जालंधर में थाना रामा मंडी में मुस्लिम कॉलोनी के पास लाम गांव चौक में अपने मामा के घर रहता था। हादसे के वक्त मृतक युवक लवली यूनिवर्सिटी से बाइक से अपने घर आ रहा था और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 



Post a Comment