जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती शेख में शिव भक्त चावला परिवार ने शिवरात्रि के उपक्ष्य में लंगर लगाया। दैनिक भास्कर के सीनियर पत्रकार सतपाल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।
रिबन काट कर उद्घाटन किया और लंगर बांटना शुरु किया। इंद्र चावला, सुनील उर्फ टिंकू चावला जो कि हर साल शिवरात्रि के उपलक्ष्य में लंगर लगाते है। इस मौके पर अशोक भगत, अमित उप्पल, जगत बुगलानी, लक्की, विजय, अजय विशेष तौर पर पहुंचे।