बस्ती दानिशमंदा सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने आ सकते है सीएम, विधायक शीतल अंगुराल और डीसी जसप्रीत सिंह ने किया स्कूल का दौरा..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा में सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने के लिए सीएम भी आ सकते है। आज विधायक शीतल अंगुराल और डीसी जसप्रीत सिंह की टीम स्कूल का दौरा करने के लिए मौके पर पहुंची। विधायक और टीम ने स्कूल का दौरा किया।


सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो गई और स्कूल मैनेजमेंट को भी सोंप दी गई है। कुछ ही दिनों में पंजाब सीएम भगवंत मान इस स्कूल का उद्घाटन करने के लिए आ सकते है। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल, सीनियर आप नेता राकेश काला प्रधान, आप नेता कमल चौधरी व अन्य शामिल थे।

Post a Comment