जालंधर के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद....

जालंधर- पीएसपीसीएल प्रवक्ता अनुसार 26 फरवरी को शहर को सुंदर बनाने के लिए चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बस्तीयात इलाकों में ओवरहेड लाइन में केबल डालने के लिए 66 KV बबरिक चौक से चलते 11KV बस्ती दानिशमंदा फीडर की सप्लाई सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक 5 घंटों के लिए बंद रहेगी। जिस कारण रविदास नगर, रसीला नगर, चंडीगढ़ मोहल्ला, महाराजा गार्डन, न्यू रसीला नगर की बिजली बंद रहेगी।



Post a Comment