जालंधर- पंजाब सरकार के खिलाफ एक बार पीआटीसी कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। पीआरटीसी कर्मियों के वेतन देने के मामले में सरकार द्वारा की जा रही देरी के कारण ठेका स्टाफ को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जिसके कारण अधिकारियों द्वारा उनकी तरफ उचित ध्यान न देने के कारण समस्याओं का हल नहीं हो रहा। जिसके चलते ठेका कर्मचारी यूनियन के वक्ताओं ने संघर्ष का ऐलान करते हुए कहा कि यदि 2 दिन के भीतर उनका वेतन जारी नहीं किया गया तो 16 फरवरी को वे पंजाब भर में रोष प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस क्रम में पीआरटीसी के अंतर्गत आने वाले पटियाला, कपूरथला सहित पंजाब के सभी 9 बस स्टैंड सुबह 10 से 12 बजे तक बंद किए जाएंगे। इस प्रदर्शन के दौरान सरकारी व प्राइवेट बसों को भी अड्डों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूनियन के वरिष्ठ नेता गुरप्रीत सिंह पन्नू, हरदीप सिंह सोढी, हरकेश सिंह विक्की, जगतार सिंह, कुलवंत मिन्हास, रमनदीप सिंह, जतिंद्र सिंह, रोही राम ने एकमत होकर कहा कि ठेका कर्मचारी न्यूनतम वेतन पर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!