दर्दनाक हादसा : कार में लगी आग, 2 जिंदा जले..

 पधर- जोगिंद्रनगर वाया नोहली सड़क मार्ग पर दमेला के पास आल्टो कार खड्ड में जा गिरी जिससे कार में आग लग गई और उसमें सवार 2 लोग जिंदा जल गए जबकि तीसरा गाड़ी से पहले ही बाहर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात्रि करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक चुनी लाल पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव सजेहड़ व डाकघर नौहली पधर में अपने मकान का लैंटर डालने के बाद अपनी आल्टो गाड़ी में 2 अन्य लोगों भवान सिंह पुत्र मोहन सिंह गांव सजेहड़ व पदम सिंह पुत्र दौलत राम निवासी गांव चाह के साथ पधर से अपने घर सजेहड़ के लिए रवाना हुआ था। दमेला के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे दमेला खड्ड में जा गिरी। हादसे के दौरान पदम सिंह रास्ते में ही गिर गया और गाड़ी खड्ड में जा गिरी, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के बाद घायल पदम सिंह ने भवान सिंह को गाड़ी से बाहर भी निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी जबकि चालक चुनी लाल की भी गाड़ी के अंदर ही झुलसने से मौत हो चुकी थी। शवों का पोस्टमोर्टम करवाया गया। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी।


Post a Comment