पुलिस ने अफीम सहित एक को किया गिरफ्तार...

 लुधियाना- ट्रेन के रास्ते पंजाब में अफीम सप्लाई करने वाले तस्कर को थाना जीआरपी की टीम ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से 2 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान झारखंड के रहने वाले सुरजीत कुमार पासवान के रूप में की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी बलराम राणा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर लाडोवाल की तरफ गश्त कर रही थी तो आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर वापस जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने आरोपी के सामान की तलाशी ली तो अफीम बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सूरत में कपड़े की दुकान पर लेबर का काम करता था।। पिछले 3 साल से पंजाब में सप्लाई कर रहा है, उसने अधिक पैसा कमाने के लालच में बड़ी मात्रा में अफीम सप्लाई करनी शुरू कर दी।। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है, आरोपी पंजाब के किन-किन स्थानों पर अफीम सप्लाई करता था। 


Post a Comment