एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग के ईनामी बदमाश को किया काबू....

 अंबाला- जिले में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने लॉरेंस गैंग के एक 5 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा है। अंबाला में हुई हत्या और सोनीपत में लूट का आरोपी बताया जा रहा है। एक साल से फरार चल रहे आरोपी को दोनों ही जिले की पुलिस तलाश कर रही थी। एसटीएफ ने आरोपी को अंबाला पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। अपराधी मोनू उर्फ छोटा लॉरेंस गैंग का सदस्य है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 जनवरी 2022 को अंबाला के महेश नगर एरिया में भूप्पी राणा गैंग के सदस्य मोहित उर्फ झल्ला को दिनदहाडे उसकी गाड़ी को सड़क पर रोककर आपसी गैंगवार को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।


Post a Comment