जालंधर- आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने जालंधर वैस्ट हल्के के अंर्तगत आते रसीला नगर में रेड की। रेड के दौरान शीतल अंगुराल ने लोगों को आंबटित करने के लिए गेहूं से भरे ट्रक में से लगभग 5 क्विंटल गेहूं कम निकली। इस तथ्य का खुलासा होने के पश्चात विधायक शीतल अंगुराल ने पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विधायक शीतल अंगुराल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में गरीब जनता में बांटी जाने वाली गेहूं में घोटाला हो रहा है। इस सूचना के बाद आज उन्होंने रसीला नगर में डिपू में रेड की। गेहूं से लद्दे ट्रक से आम जनता में गेहूं का आबंटन शुरू होने लगा था। विधायक अंगुराल ने ट्रक में गेहूं की बोरी निकाल कर वज़न करवाना शुरू किया। हर एक बोरी से 1-1 किलो वज़न कम निकला। शक पक्का होने पर उन्होंने तुरंत पूरे ट्रक का वज़न करवाया तो 5 क्विंटल गेहूं कम निकली, जबकि ट्रक चालक के पास जो कंडा पर्ची थी वे बिल्कुल पूरी थी।विधायक शीतल अंगुराल ने तुरंत मौके पर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया और कार्रवाई के आदेश दिए। विधायक ने मौके पर कहा कि पिछली सरकारों में ये घोटाले आम चलते थे। अधिकारियों और नेताओं द्वारा मिलजुल कर क्रप्शन की जाती थी। लेकिन अब सीएम भगवंत मान सरकार में ऐसा गल्त काम नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने स्पष्ट कहा कि इस सारे घोटाले में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई को यकीनी बनाया जाएगा।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!