पुलिस ने चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाला किया गिरफ्तार...

 जालंधर- चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में थाना डिवीजन नंबर -6 की पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार है।आरोपी की पहचान जरनैल सिंह विक्की पुत्र रघबीर सिंह निवासी तिलक नगर थाना भार्गव कैम्प जालंधर के तौर पर हुई है। उसे काबू करने के लिए पुलिस द्वारा रेड की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी व लूटपाट के 4 मोबाइल फोन तथा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया सप्लैंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उसने अपने फरार साथी का नाम दिनेश कुमार जट्टू निवासी तिलक नगर बताया है। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पर पहले भी थाना डिवीजन नंबर-7 सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं। 


Post a Comment