चौक मेहता- हलका मजीठा के गांव रामदीवाली मुस्लमानों में नए पड़ रहे लैंटर के अचानक गिर जाने से मलबे में दबकर 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बलकार सिंह, हरजिंद्र सिंह दोनों निवासी गांव मत्तेवाल कालोनिया व जसपाल सिंह निवासी गांव रामदीवाली मुस्मलाना के तौर पर हुई है।
थाना मत्तेवाल के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रामदीवाली के किसी जमींदार के घर शैड का लैंटर डालने का काम खत्म होने के बाद नीचे निगरानी के दौरान एक राज मिस्त्री व 2 मजदूर शटरिंग के नीचे दी गई एक लकड़ी की बल्ली को सही कर रहे थे। इस दौरान बल्ली ठीक करने के मौके पूरी शटरिंग हिल गई और लैंटर के भार से अचानक नीचे गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से राज मिस्त्री सहित 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।