ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 3 की मौत....

कौशांबी- जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे हुए हादसे में एक महिला व 2 बच्चों सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी शिवकुमार (40), पत्नी अनीता व 3 बच्चों और एक भतीजी के साथ मोटरसाइकिल से मां शीतला कड़ा धाम से दर्शन करके अपने गांव लौट रहे थे।


थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कसिया गांव के सामने एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे शिव कुमार उसकी बेटी सुहानी (5) तथा भतीजी अंजलि (14) की मौके पर ही मौत हो गई। मौर्य ने बताया कि हादसे में शिवकुमार की पत्नी अनीता, उसकी 6 साल की बेटी और 6 माह का बेटा घायल हो गया।  मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए हैं और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

Post a Comment