रिश्वत मामले में सीडीपीओ और चपड़ासी सस्पैंड..

फतेहगढ़ साहिब- तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू भंडारी और विभाग के चपड़ासी बलिहार सिंह को विजीलैंस पटियाला टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। अब सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव जी.रमेश कुमार ने मंजू भंडारी और बलिहार सिंह को सस्पैंड कर दिया है।


दोनों को विजीलैंस ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उपरोक्त सीडीपीओ और उसके चपड़ासी को फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव रयौणा नीवां की ममता की शिकायत पर गिरफ्तार किया था।

Post a Comment