विजिलेंस ने ए.एस.आई को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया काबू....

 चंडीगढ़- पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पुलिस थाना, हरियाणा, जिला होशियारपुर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर-लोकल रैंक (ए.एस.आई.) राजिन्दर सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के लिए गिरफ़्तार किया है। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी बस्सी नौं, हरियाणा के रहने वाले संजय उर्फ आशु की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ हरियाणा थाने में दर्ज एक केस का अदालत में चालान पेश करने के बदले 5 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर देने की माँग की है।


प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जाँच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की जालंधर रेंज की एक टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना, जालंधर रेंज में मुलाजिम एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Post a Comment