नशे की ओवरडोज से युवक की मौत...

 मोगा- गांव नूरपुर हकीमा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनप्रीत (26) के तौर पर हुई है।  बताया जा रहा है कि युवक के शव के पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी।


जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव के नशा छुड़ाओ कमेटी प्रधान के बयानो के आधार पर गांवों के 2 महिलाओं सहित 5 पर मामला दर्ज किया गया है, जिनमें गुरमेज सिंह, गोपी, जस्सी कौर, मंगा व नेहा शामिल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। तलाश करने पर  उसका शव गांव नूरपुर हकीमा लिंक रोड पर मिला।

Post a Comment