संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत..

 मोतिहारी- बिहार के मोतिहारी जिले में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है तो वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड पॉइजनिंग के शिकार थे, जिसके कारण इनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि लोगों की मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि में शुरू हुआ, जो शुक्रवार के देर रात चला और मृतकों की संख्या 8 तक पहुंच गई।



सबसे पहले जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता नवल दास और फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई। दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया, जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बीमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया।

Post a Comment