20 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे नामांकन, 21 को होगी जाँच, 24 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेगे..
जालंधर- लोकसभा क्षेत्र 04-जालंधर उपचुनाव के लिए 10 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन आज एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि आजाद उम्मीदवार नीतू ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए भारतीय चुनाव आयोग के 'नो योअर कैंडीडेट' एप को डाउनलोड किया जा सकता है। बता दे कि 20 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएगे तथा 16 अप्रैल रविवार को नामांकन नहीं लिए गए। इसी प्रकार 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे डिप्टी कमिश्नर कोर्ट रूम, जिला प्रशासकीय परिसर में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 24 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से पहले उम्मीदवारों के नामांकन वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतगणना 13 मई को होगी।रैलियां/समारोह आयोजित करने के लिए उम्मीदवारों और पार्टियों के लिए स्थानों का चुनाव: लोकसभा उपचुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए रैलियां और समारोह आयोजित करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी द्वारा स्थानों का चुनाव किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि आम चुनाव के दौरान रैलियों के लिए सक्षम अधिकारी से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की जानी चाहिए। सब डिवीजन जालंधर-2 में दाना मंडी करतारपुर, खैरा मझा व पचरंगा दाना मंडी का चुनाव किया गया है। इसी तरह शहनाई पैलेस भारगो कैंप, टाहलीवाला चौक भरगो कैंप, बाबा बुढा माई ग्राउंड, मॉडल हाउस पार्क, दशहरा ग्राउंड नजदीक घास मंडी, माता गुजरी स्कूल राज नगर, पारस एन्क्लेव स्ट्रीट नंबर 1 टी प्वाईट, ग्रोवर कालोनी 120 फुट रोड, कटिहरा मोहल्ला बस्ती बावाखेल, खैरा ग्रांउड बस्ती मिठू, दशहरा ग्रांउड न्यू दयोल नगर में हो राजनीतिक रैलिया की जा सकती है।
हलका शाहकोट में दशहरा ग्रांउड शाहकोट, रामगढ़ियां चौक शाहकोट, दशहरा ग्रांउड लोहियां, कुटिया ग्रांउड लोहियां, स्पोर्ट्स स्टेडियम मलसीया, दशहरा ग्रांउड मेहतपुर में राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इसी प्रकार फिल्लौर में अनाज मंडी फिल्लौर, अनाज मंडी गोराया, अनाज मंडी अपरा, दशहरा ग्रांउड जंडियाला, मुठड़ा खुर्द अनाज मंडी, गांव अट्टा, बड़ा पिंड, मुठड़ा कलां और गांव भैनी के पंचायत मैदानों का चुनाव किया गया है। नकोदर चुनाव क्षेत्र के लिए दशहरा मैदान के पास बस स्टैंड और दशहरा मैदान के पास बस स्टैंड नूरमहल का चुनाव किया गया है। आदमपुर में दशहरा मैदान आदमपुर, दाना मंडी भोगपुर, दाना मंडी अलावलपुर, दाना मंडी धंदौर, दाना मंडी आदमपुर, स्टेडियम सांगवाल, गांव किंगरा चौवाला मैदान, गांव रास्तगो मैदान का चुनाव किया गया है।इसी तरह जालंधर-1 सब डिवीजन के लिए लायलपुर खालसा कालेज (बायज) ग्राउंड, लायलपुर खालसा कालेज (गर्ल्स) ग्राउंड, पुड्डा मार्केट ग्राउंड, पीएपी ग्राउंड जालंधर, दशहरा ग्राउंड डकोहा, जीएनडीयू कैंपस लधेवाली, चुगिट्टी पार्क, जे.सी. रिजॉर्ट, पुड्डा कॉम्प्लेक्स, जेके पैलेस, अमर पैलेस रामा मंडी और भारत नगर रामा मंडी, न्यू जवाहर नगर पार्क, दशहरा ग्राउंड, जालंधर कैंट, जंझ घर खुसरोपुर, कम्युनिटी हॉल अलादीनपुर, हॉकी स्टेडियम संसारपुर, फुटबॉल ग्राउंड धीना, मोता सिंह चुनाव रैलियां/ समारोह नगर पार्क, भाई दयाला जी पार्क, गुरु तेग बहादुर नगर, दाना मंडी जमशेर, मास्टर तारा सिंह नगर पार्क और डिफेंस कॉलोनी में रैलिया, समारोह किए जा सकते है।