वैस्ट हलके में कांग्रेस की सीनियर लीडरशीप उतरी, विधायक डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल बोले खुद को धाकड़ कहने वाला पूर्व विधायक पहले भी हारा अब भी हारेगा, कमल चौधरी और गरीश गोशा ने संभाली कमान...

जालंधर(विनोद बिंटा)- लोकसभा उप चुनाव निकट आ रहे है। वैस्ट हलके पर कब्जा करने को लेकर कांग्रेस की सीनियर लीडरशीप मैदान में उतर आई है। वही स्वर्गीय सीनियर कांग्रेसी लीडर संसार चंद के बेटे कमल चौधरी और गरीश गोशा ने बस्तीयात क्षेत्र की कमान संभाली है। आज कांग्रेस की सीनियर लीडरशीप पार्टी को जीत दिलाने के लिए वैस्ट हलके में डोर टू डोर प्रचार करते हुए वोटरों को जागरुक किया कि वह चुनाव निशान वोट पंजा को ही डाले। होशियारपुर विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि खुद को धाकड़ कहने वाला पूर्व विधायक सुशील रिंकू दम भर रहा था कि इलाके में बहुत कार्य करवाए है। लेकिन वह इसके बावजूद भी हारा और अब उसने कांग्रेस पार्टी छोड़ी और दूसरी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने लगा। जो लाहौर से हारे वह पिछोर से क्या जीतेंगे। वह पहले भी हारा और अब भी हारेगा।


इस मौके पर विधायक कपूरथला राणा गुरजीत सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री लुधियाना भारत भूषण आशू, मैंबर पार्लिमेंट अमृतसर गुरजीत सिहं ओजला, विधायक होशियारपुर राज कुमार चब्बेवाल, कमल चौधरी, गरीश गोशा, इंद्रजीत, साईं अंगुराल, राज कुमार, रवि संरगल, मयंक, विशाल, सचिन, पूर्व पार्षद समराय गिल, अजय कुमार, पार्षद पंकज काका, पार्षद हरि बराड़, पार्षद दिल राज, पार्षद पूनम मल्होत्रा, पार्षद दारा, सरपंच गुरप्रीत सिंह, सरपंच लाडी व अन्य शामिल थे।

Post a Comment