सऊदी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें..
नई दिल्ली- सऊदी एयरलाइंस के कार्गो विमान की कोलकाता के हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पालयट ने सूचना दी थी कि हवा के कारण प्लेन की विंडशील्ड टूट गई है, जिसके बाद कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि विमान को दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। अभी तक किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। प्लेन पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ था।