जालंधर- जालंधर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 10 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले करतारपुर के पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह 5 दिन बाद ही पलट गए हैं। चौधरी सुरिंदर सिंह ने आज फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने चौधरी सुरिंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी करवाई है। बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी बहकावे में आकर चौधरी कांग्रेस छोड़ आप में चले गए थे। अब सबकुछ ठीक हो गया है।