पुलिस ने हेरोइन सहित एक को किया गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना फिल्लौर की पुलिस ने एक व्यक्ति हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र सुरिदर कुमार निवासी बंगा शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर  हुई है। आरोपी के कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है।


 थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हेरोइन की सप्लाई 
देने जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने स्पेशल टीम का गठन कर कुलदीप को गिरफ्तार  कर उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी 4 बार पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे हो सके।

Post a Comment