नशीले पदार्थ सहित एक गिरफ्तार...

 जालंधर- सीनियर पुलिस कप्तान मुखविंदर सिंह भुल्लर जालंधर के दिशा-निर्देशों पर आसामाजिक तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके तहत थाना पतारा पुलिस ने एक नशा तस्कर को 10 किलो चूरा पोस्त व कार सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी ने अड्डा पूर्णपुर पर नाकाबंदी की हुई थी तभी एक कार नंबर PB07-P-2273 आती हुए दिखाई दी।


पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम मोहम्मद जनैद उर्फ जनेजू पुत्र बसीर मोहम्मद निवासी अरमान नगर थाना रामामंडी बताया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे प्लास्टिक के बैग में 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार करके उस पर  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज  कर लिया है।

Post a Comment